मारवाड़ी युवा मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा प्रांत की सर्वश्रेष्ठ महिला शाखा है : प्रदीप सिंघी
- Post By Admin on May 28 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : मंगलवार को मारवाड़ी युवा मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में शाखा के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंघी शामिल हुए। साथ ही शाखा के मंडलीय उपाध्यक्ष श्री रवीन मुरारका, प्रांतीय सहायक मंत्री श्री आकाश कंदोई, मंडलीय सहायक मंत्री श्री अनिल गोयंका एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) श्री अमित खेमका भी बैठक में शामिल हुए।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम शाखा अध्यक्षा सोनल अग्रवाल ने प्रदीप सिंघी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। उसके पश्चात सचिव राखी खेतान ने रवीन मुरारका को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। शाखा सदस्याओं ने आगत सभी गणमान्य अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
आयोजित बैठक में अतिथियों ने संस्कृति शाखा की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि संस्कृति शाखा प्रांत की सर्वश्रेष्ठ महिला शाखा है, राष्ट्र में भी इसकी सराहना की जाती है। संस्कृति शाखा लगातार अच्छा काम कर रही है। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंघी ने संस्था द्वारा किए गए सभी कार्यों की जानकारी ली तथा आगामी कार्यक्रमों के विषय पर भी विस्तृत चर्चा किया। उन्होंने साइक्लोथॉन तथा खेल-कूद संबंधित कार्यक्रम करवाने का आग्रह किया।
इस दौरान शाखा सदस्याओं ने पोषक सदस्याओं की आयु 49 वर्ष करने का सुझाव दिया। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंघी ने सदस्याओं को विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने अमृत धारा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। साथ ही कहा कि अगर संविधान में आप लोगों को किसी तरह से कोई बदलाव चाहिए तो उसके लिए भी हमें सूचित करें ताकि हम उसमें विचार विमर्श कर सकें। सदस्यता शुल्क को लेकर भी कोई तकलीफ हो तो उन्होंने सहायता करने का आश्वासन दिया। शाखा के मंडलीय उपाध्यक्ष रवीन मुरारका ने मंडलीय सभा करवाने का आग्रह किया। इसमें उन्होंने प्रांत और राष्ट्र से सहयोग देने का भी आश्वासन दिया है।
उपयुक्त विषयों पर चर्चा करने के बाद प्रांतीय अध्यक्ष ने संस्कृति शाखा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष सोनल अग्रवाल सचिव राखी खेतान, अन्नपूर्णा बंका, पूजा खेतान, मेघा सिस्का, मनीषा तुलस्यान मौजूद रहीं।