जमीन मामलें में न्याय नहीं मिलने के बाद आत्मदाह किए व्यक्ति की मौत

  • Post By Admin on Jul 12 2024
जमीन मामलें में न्याय नहीं मिलने के बाद आत्मदाह किए व्यक्ति की मौत

मुजफ्फरपुर : कांटी कस्बा निवासी बिंदालाल गुप्ता की आत्मदाह से हुई मौत पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने वर्तमान भाजपा-जदयू सरकार की अफसरशाही पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में जमीन के मामलों को सुलझाने के लिए प्रखंड स्तर पर साप्ताहिक कोरम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर अफसर समय रहते बिंदालाल गुप्ता के मामले का निष्पादन कर देते, तो आज वह जीवित होते। आपको बताते चले कि कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष न्याय नहीं मिलने के कारण आत्मदाह कर लिया था जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए कांग्रेस पार्टी एक टीम भेजेगी, जिसका नेतृत्व महताब आलम सिद्दकी करेंगे। इस जांच टीम में कौशल किशोर चौधरी, अधिवक्ता जुही प्रितम और दिलीप चौधरी शामिल होंगे। यह टीम बिंदालाल गुप्ता के मामले की गहन छानबीन करेगी।

जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस पार्टी इस मामले पर आगे की कार्रवाई और आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी।