समाहरणालय परिसर का मुख्य द्वार बिना किसी सूचना पट के बंद
- Post By Admin on Apr 08 2024

मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी के विकास की रफ्तार कुछ ज्यादा ही धीमी व लचर तरीके से हो रही है । इसका जीता जागता उदाहरण सैकड़ों जगह चल रहे निर्माण की गति का धीमा होना है । सीवरेज के कार्य को लेकर जिला समाहरणालय के मुख्य द्वार पर निर्माण कार्य किया जा रहा है । निर्माण कार्य को लेकर समाहरणालय के मुख्य द्वार का गेट बंद कर दिया गया है लेकिन वहां अन्य गेट के विषय में कोई भी पोस्टर, फ्लैक्स, सूचना पट या किसी गार्ड को नियुक्त नहीं किया गया है जो इस विषय में समाहरणालय आए व्यक्ति को जानकारी दे सके ।
बात भले ही दिखने और कहने में छोटी लग रही हो लेकिन आलम यह है कि आज भी जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी से आने वाले हर व्यक्ति को यहां के सभी गेट की जानकारी उपलब्ध नहीं है । ऐसे में मुख्य द्वार को बिना किसी सूचना पट के बंद कर देना आम नागरिक के लिए कितना हितकर है । एक तो अप्रैल के महीने की चिलचिलाती धूप के बीच जहां पानी पीने तक का यहां साधन मौजूद नहीं है ऐसे में अन्य प्रवेश द्वार के लिए लोगों को भटकना पड़ेगा ।