लोहार कल्याण समिति ने अनाथ बहनों की शादी में दिया आर्थिक सहयोग
- Post By Admin on Jul 10 2024

मुजफ्फरपुर : पूर्वी चंपारण के चकिया निवासी कुमारी बबीता और कुमारी संजु, पिता स्वर्गीय रकटु ठाकुर, जिनके माता-पिता अब नहीं रहे, की शादी में लोहार कल्याण समिति मुजफ्फरपुर ने यथासंभव आर्थिक सहयोग किया।
लोहार कल्याण समिति के साथियों के आपसी सहयोग से इस नेक कार्य को अंजाम दिया गया। बिहार प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा, नगर अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा, वरिष्ठ साथी रामनाथ ठाकुर मोतीपुर, रणविजय कुमार, और पंकज कुमार लड़की के घर जाकर 15,001 रुपये नगद सहायता प्रदान की और 9,000 रुपये उनके खाते में भेजवाया।
इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने कहा, "सभी सहयोगी बंधुओं पर ईश्वर की कृपा बनी रहे और वे हमेशा सक्षम बने रहें, ताकि वे समाज के असहाय और पीड़ित लोगों का सहयोग कर सकें।"
सभी सहयोगी बंधुओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं और दोनों बहनों के दाम्पत्य जीवन की सुखमय कामना की गई।