विधान पार्षद ने किया विद्यालय में पुस्तकालय भवन का उद्घाटन
- Post By Admin on Jul 08 2024

मुजफ्फरपुर : जिले में प्रोजेक्ट बालिका उच्च मध्य विद्यालय में आयोजित मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत एक पुस्तकालय भवन का उद्घाटन विधान पार्षद संजय कुमार सिंह ने किया। उन्होंने विद्यालय की छात्राओं द्वारा गाए गए स्वागत गान की भी सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। विधान पार्षद डॉ. सिंह ने अपने संबोधन में शिक्षा के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए भरपूर प्रयास करने का वादा किया।
इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजय कुमार, संजीव कुमार, रंजीत कुमार सिंह, नीलमणी अमृता कुमारी, शबनम सपना शिक्षक संघ के प्रमंडल सचिव देव शंकर प्रसाद सिंह, सेवा नृवित शिक्षक कृष्ण कुमार सिंह, शारदा प्रसाद सिंह, मनोहर बाबू, विद्यालय शिक्षा समिति सदस्य शिवशंकर प्रसाद, भरत भूषण कुमार, जितेन्द्र प्रसाद गुप्ता, और संग्रहालय समिति सदस्य शम्भु मोहन प्रसाद आदि उपस्थित रहे । वैष्णवी राज और अंकिता कुमारी ने स्वागत गान प्रस्तुत किया था, जिसे विधान पार्षद ने भी सराहा।