लोकतंत्र में नागरिक को न्याय के लिए संघर्ष करना दुर्भाग्यपूर्ण : सुनील सरला
- Post By Admin on Jul 13 2024

मुजफ्फरपुर: चार सूत्री मांग को लेकर चौथे दिन भी अनशनकारी राजकुमार सहनी डटे रहे। दिनांक 13.7.2024, शनिवार को मुजफ्फरपुर समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर चौथे दिन चार सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सहनी, जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए अनशन पर अड़े रहे। जांच करने आए डॉक्टर ने उन्हें कम से कम पानी पीने की सलाह दी और अन्यथा हालात गंभीर होने की चेतावनी दी।
अनशनकारी राजकुमार सहनी के समर्थन में ग्रामीणों के साथ-साथ मुजफ्फरपुर शहर के सामाजिक कार्यकर्ता भी पहुंचे और चर्चा की कि अनशनकारी को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए। सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक कठपुतली कलाकार सुनील सरला ने बताया कि लोकतंत्र में नागरिक को न्याय के लिए संघर्ष करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
राजकुमार सहनी ने बताया कि उनके साथ सादा ड्रेस में आकर गुंडागर्दी के साथ 20,000 रुपये छीने गए हैं, जिसे वापस कराया जाए। मुशहरी थाना में ले जाकर शराब में पेप्सी मिलाकर पिलाने वाले थाना प्रभारी रंजीत कुमार गुप्ता पर कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें बर्खास्त किया जाए।
महिला मोर्चा, अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा की प्रखंड अध्यक्ष सुलताना खातून ने मुशहरी थानेदार के विरुद्ध आरोप लगाते हुए बताया कि आवेदन का रिसीविंग नहीं देकर 10,000 रुपये की मांग की गई और रुपये नहीं देने पर बदतमीजी की गई। उन्होंने यह भी बताया कि घटना स्थल पर जांच करने के लिए कोई नहीं आया।
अनशनकारी राजकुमार सहनी के समर्थन में चौथे दिन भी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। जिला प्रशासन द्वारा अनशन तोड़वाने का प्रयास किया गया, लेकिन अनशनकारी बिना न्याय के अनशन तोड़ने के खिलाफ थे।