प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक में विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश
- Post By Admin on Jun 18 2024

मुजफ्फरपुर : जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और अभियंताओं ने भाग लिया। बैठक में श्री सेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आपसी समन्वय स्थापित कर जिले में विकासात्मक आधारभूत संरचना के निर्माण कार्यों में तेजी लाएं और उत्पन्न समस्याओं का समाधान करें।
बैठक के दौरान भू अर्जन, भूमि विवाद, अतिक्रमण, एलाइनमेंट में अवस्थित बिजली पोल जैसी समस्याओं के समाधान हेतु नियमानुकूल कार्रवाई करने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से बुढ़ी गंडक नदी पर डॉ. जगन्नाथ मिश्र कॉलेज के पास अप्रोच पथ के भू अर्जन का मामला उठाया। इसमें चार मौजा चंदवारा एक, चक मुहम्मदपुर, नाजिरपुर, और चंदवारा दो में से तीन मौजाओं का दखल कब्जा पुल निर्माण निगम को सौंपा जा चुका है। भू-अर्जन कार्यालय को प्राप्त 26 करोड़ रुपये की राशि का वितरण भी किया गया है, और शेष राशि के लिए पुल निर्माण निगम को पत्र भेजा गया है।
बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं पूर्व निर्माण निगम के वरीय परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि शेष राशि प्राप्त करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा विभाग को पत्र भेजा जाए। साथ ही, पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना प्रबंधक को निविदा प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।
एनएच 139w अदालवारी-मानिकपुर खंड के मुआवजा भुगतान के लिए पुनः कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिला भू अर्जन पदाधिकारी को इस कैंप का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने और प्रचार वाहन का उपयोग करने का निर्देश दिया गया। सरैया अंचल अधिकारी को कैंप में उपस्थित रहकर भू धारियों को भू स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत करने और परिमार्जन का निर्देश दिया गया।
ग्रामीण सड़कों की समीक्षा करते हुए, जिलाधिकारी ने ग्रामीण कार्य विभाग से डिवीजनवार विस्तृत प्रतिवेदन मांगा और कार्यपालक अभियंताओं के साथ अलग से बैठक करने का निर्देश दिया। पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत मोतीपुर बरूराज पथ, राजेपुर-करचौलिया पथ, और मीनापुर-टेंगराहा पथ में अर्जित भूमि का वांछित कागजात भू धारियों से प्राप्त कर मुआवजा राशि के नियमानुकूल भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा, एनएच/एनएचएआई अंतर्गत मानिकपुर-साहेबगंज खंड और अदलबारी-मानिकपुर खंड में अर्जित भूमि का नियमानुकूल भुगतान करने का निर्देश दिया गया। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के अंतर्गत कब्रिस्तान घेराबंदी, पंचायत सरकार भवन की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में बुडको, इंडियन ऑयल, एनटीपीसी, कृषि बाजार समिति, नई रेल परियोजना सहित अन्य परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई और कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, जिला योजना पदाधिकारी और तकनीकी विभागों के अभियंता उपस्थित थे।