बजाज के नए शोरूम का उद्घाटन, राजभूषण निषाद ने की शिरकत
- Post By Admin on Apr 17 2024

मुजफ्फरपुर : बुधवार को जिले के कलमबाग रोड स्थित बजाज के नए शोरूम के उद्घाटन समारोह में भाजपा प्रत्याशी राजभूषण निषाद ने भाग लिया। इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि ब्राइट बजाज के संस्थापक, कमलेश कुमार जी को शुभकामनाएं दी और उन्हें उद्घाटन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि परमेश्वर की कृपा से उनके व्यापार को सफलता मिले।
इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, जिला मंत्री धनंजय झा, युवा मोर्चा अहियापुर मंडल महामंत्री विशाल कुमार, युवा मोर्चा जिला प्रभारी टिंकू शुक्ला जैसे वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
यह समारोह उद्घाटन के अलावा उद्यमिता और साझेदारी के प्रति आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने का एक अच्छा माध्यम बना। इसके साथ ही स्थानीय नेताओं का समर्थन भी व्यापार को स्थायित्व प्रदान करता है।