एबीवीपी के व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम में खेल व साइबर अपराध को लेकर मार्गदर्शन
- Post By Admin on Jun 15 2024

मुजफ्फरपुर : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम के चौथे दिन मुजफ्फरपुर साइबर सेल की डीएसपी सीमा देवी और भारती क्रिकेट क्लब के सचिव श्री जयप्रकाश कुमार ने विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया।
डीएसपी सीमा देवी ने छात्रों को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा, "डिजिटल युग के बढ़ने के साथ-साथ साइबर क्राइम भी बढ़ रहा है। हमें अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म का सजगता से उपयोग करना चाहिए। सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग से बचें और सीमित उपयोग करें। डीप फेक जैसी समस्याएँ भी उभर रही हैं, इसलिए यदि आप सार्वजनिक व्यक्ति नहीं हैं, तो चंद लाइक्स और कमेंट्स के लिए अपनी फोटो या वीडियो सोशल साइट्स पर डालने से बचें।"
दूसरे वक्ता श्री जयप्रकाश कुमार ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "खेल के माध्यम से युवा अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं। खेल हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है, जिससे आत्मविश्वास बढ़ता है और यह हमारे व्यक्तित्व को निखारता है।"
इस मौके पर सोनी कुमारी, अंजली गौतम, सुहानी, युवराज, साहिल, रौनक, उज्ज्वल, मनीष, साक्षी, आदर्श, देवराज, स्नेहा, मधु सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।