बूढ़े दादाजी की चाहत पोते ने की पूरी, अधिकारी बन मुजफ्फरपुर का नाम किया रौशन
- Post By Admin on May 25 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : कौन कहता है बैठे परिदों की चाहत नहीं होती ! कहा गया है न अच्छी मेहनत और सच्ची लगन से हर कुछ संभव है, इसी के उदाहरण है मुजफ्फरपुर के लाल गौरव ।
मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर पर बसा औराई प्रखंड के लाल ने अपने माता पिता का नाम आज रौशन कर दिया है । गौरव औराई प्रखंड के भरथुआ गांव के निवासी है । गौरव के दादाजी अपने पोते को इस मुकाम पर देखकर खुशी से झूम उठे हैं कहते हैं कि मेरे लाल ने आज मेरे सपने को पूरा कर दिया है । उनके मुताबिक गौरव का बचपन लाड़ प्यार के साथ संघर्ष में बीता है । गौरव के पिताजी शिक्षक हैं व माताजी शिक्षिका हैं । गौरव की माताजी ने बताया कि गौरव बचपन से ही मेहनती रहा है और उसका लक्ष्य शुरू से ही सरकारी नौकरी करना था । आज इसी का परिणाम है कि गौरव ने भारतीय नाै सेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होकर अपने समाज का नाम रौशन किया है । अधिकारी स्तर पर नौकरी करने वाले में गौरव अपने परिवार के पहले सदस्य है । उन्होंने अपने नौकरी का श्रेय बड़े भईया, मां, पिताजी, दादाजी के साथ सभी परिवार के सदस्य व रिश्तेदारों को दिया है । गौरव ने अपने ग्रामीणों से भी उनके अपार स्नेह के लिए शुकिया कहा है ।