मुजफ्फरपुर निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक ने अधिकारियों संग की बैठक

  • Post By Admin on May 07 2024
मुजफ्फरपुर निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक ने अधिकारियों संग की बैठक

मुजफ्फरपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मुजफ्फरपुर निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री बी.पी. चौहान की अध्यक्षता में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी के साथ जिला अतिथि गृह में बैठक की गई।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सत्यप्रिय कुमार ने मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की चुनाव तैयारी के बारे में विधानसभावार विस्तृत जानकारी सामान्य प्रेक्षक को प्रदान की। साथ ही पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भी विधानसभावार एवं कोषांगवार स्थिति स्पष्ट की गई। बैठक में कुल मतदाता, मतदान केंद्र, ईवीएम वीवी पैट की तैयारी, कर्मियों एवं उसके प्रशिक्षण की व्यवस्था, एकल खिड़की सिस्टम द्वारा दी जा रही अनुमति, उम्मीदवारों के खर्च का संधारण एवं उसकी मॉनिटरिंग, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान सामग्री की तैयारी, डिस्पैच सेंटर आदि की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात सामान्य प्रेक्षक ने बैठक में उपस्थित विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारी से संबंधित कोषांग द्वारा चुनाव संबंधी संचालित कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व श्री संजीव कुमार, संयुक्त आयुक्त सेल टैक्स श्री जाकिर हुसैन, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री सुधीर कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी श्री अमित कुमार, जिला नजारत पदाधिकारी श्री रविशंकर शर्मा, डीपीओ आईसीडीएस श्रीमती चांदनी सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रभात कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।