पत्रकार हत्या मामले में डॉ. विजयेश ने उप विकास आयुक्त से की मुलाकात
- Post By Admin on Jul 02 2024

मुजफ्फरपुर : जिले के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉ. विजयेश कुमार ने मंगलवार को पत्रकार शिव शंकर झा के परिवार के साथ उप विकास आयुक्त से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान डॉ. विजयेश कुमार ने झा के परिवार के लिए सरकारी नौकरी और पाँच लाख रुपये मुआवजे की मांग की। डॉ. विजयेश ने कहा कि जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उन्होंने उप विकास आयुक्त से मुलाकात कर अपनी बातें रखीं हैं ।
उप विकास आयुक्त ने इस आग्रह को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया है कि इस मांग को उच्च अधिकारियों तक अग्रसारित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस मामले पर गंभीरता से विचार करेगी और उचित कार्रवाई करेगी।
पत्रकार शिव शंकर झा के परिवार के साथ डॉ. विजयेश कुमार की यह पहल उनकी सामाजिक और जनहितैषी दृष्टिकोण को दर्शाती है। इस मुलाकात से झा के परिवार को राहत की उम्मीद जगी है, जो हाल के समय में कठिनाइयों का सामना कर रहा है। सरकार के इस पर सकारात्मक कदम उठाने की संभावना है, जिससे पीड़ित परिवार को आवश्यक सहायता मिल सकेगी।