मुजफ्फरपुर में पर्यावरण संरक्षण जन जागरूकता अभियान का आयोजन

  • Post By Admin on Jun 17 2024
मुजफ्फरपुर में पर्यावरण संरक्षण जन जागरूकता अभियान का आयोजन

मुजफ्फरपुर : पर्यावरण संरक्षण जन जागरूकता अभियान सह नुक्कड़ नाटक मंथन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आयोजित नुक्कड़ सभा से हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक और कठपुतली कलाकार सुनील सरला के गीत "ये वक्त की आवाज है, पीपल लगाओ ये जिंदगी का राज है, नीम लगाओ, पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ, तुलसी लगाओ, हम सबका यह अभियान है, पर्यावरण का पैगाम है, हरियाली होगी चारो ओर... तभी देश की शान है" से हुई। इस गीत को सुनकर लोगों ने खूब सराहा।

पीपल नीम तुलसी अभियान के संस्थापक डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने प्रकृति धर्म अपनाने की जरूरत पर बल दिया। मुजफ्फरपुर जंक्शन से विभिन्न चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक और पर्यावरण जागरूकता अभियान जारी रहा।

इस अभियान में प्रगतिशील मानवाधिकार मानव सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रौशन कुमार, पर्यावरणविद डॉ. अमित, समाजसेवी ललिता देवी, आरती कुमारी, पूजा कुमारी, सुभाष कुमार सिंह, अधिवक्ता वंदना प्रितम, दिलीप यादव, ट्री बॉय कन्हैया, अमित मकरंद, डॉ. स्मृति, राजारंजित, मुस्कान केसरी, पप्पू कुमार, जॉर्ज स्टीफन, प्यारी बलेसी सहित कई पर्यावरण मित्र शामिल हुए।

बाल भवन में विभिन्न जिलों से लाए गए पौधों का रोपण किया गया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। साथ ही, दूसरे जिलों में भी पर्यावरण संरक्षण जन जागरूकता अभियान की कार्ययोजना तैयार की गई।

इस अवसर पर चाइल्डसेफ के सचिव जयचंद्र कुमार, सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक सुनील सरला, डॉक्टर स्मृति और दर्जनों बच्चों ने "सांसें हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाएं हम" के नारे के साथ मुजफ्फरपुर शहर के नुक्कड़ों पर पर्यावरण जागरूकता का संदेश फैलाया।