चुनाव कर्मियों को भा रहा है दीदी की रसोई का जायका, अधिकारियों ने भी चखा स्वाद

  • Post By Admin on May 24 2024
चुनाव कर्मियों को भा रहा है दीदी की रसोई का जायका, अधिकारियों ने भी चखा स्वाद

मुजफ्फरपुर : जीविका द्वारा संचालित दीदी की रसोई का एक स्टॉल चुनाव कर्मियों के लिए एलएस कॉलेज और एमआईटी कॉलेज में लगाया गया है। जहां पर चुनाव कार्य में लगे सभी कर्मियों और पुलिस वालों ने दीदी की रसोई में बने खाने का स्वाद चखा। जिला प्रशासन की ओर से जीविका दीदियों के लिए स्टॉल की व्यवस्था की गई जहां पर खाने-पीने की चीजों के साथ ही ठंडे पानी का भी स्टॉल लगाया गया है।

एमआईटी कॉलेज परिसर के साथ ही बाजार समिति में भी ईवीएम जमा करने आने वाले कर्मियों के लिए स-शुल्क भोजन की व्यवस्था इन स्टॉल पर की जा रही है। गरमा गरम और स्वादिष्ट भोजन का आनंद पुलिस कर्मियों के साथ ही कई वरीय अधिकारी भी जीविका दीदी के स्टॉल पर आकर लिए।  स्टॉल पर राजमा चावल, अंडा करी और चावल, समोसा, ब्रेड पकौड़ा, पानी और कोल्ड ड्रिंक इत्यादि उपलब्ध थे।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से दीदी की रसोई के कारोबार को बढ़ाने के लिए एक नया मौका दिया गया है। जिसके लिए सभी दीदियों ने जिलाधिकारी महोदय के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त की है। इस तरह के अवसर को चुनौती के रूप में देखते हुए सभी दीदियां स्वादिष्ट और सुपाच्य भोजन तैयार कर रही हैं। साथ ही साफ-सफाई का भी अच्छे से ख्याल रख रही हैं। इस कार्य में दीदी की रसोई के सलाहकार एवं नन फार्म मैनेजर भी इस पूरे कार्य मेंनसहयोग प्रदान कर रहे हैं।