प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिलाधिकारी ने कार्यकर्म स्थल का किया निरीक्षण
- Post By Admin on May 08 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : माननीय प्रधानमंत्री के 13 मई को मुजफ्फरपुर के पताही में आगमन को देखते हुए जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार ने विधि व्यवस्था संधारण, भीड़ नियंत्रण एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था के निमित्त अधिकारियों की टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर वाहन पार्किंग स्थल का चयन, बैरिकेडिंग की व्यवस्था, प्रवेश द्वार एवं निकासी द्वार, बिजली व्यवस्था, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती सहित कई अन्य आवश्यक व्यवस्था का निरीक्षण कर ससमय पूरी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त श्री नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी श्री अमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्री बृजेश कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।