बकरीद पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

  • Post By Admin on Jun 15 2024
बकरीद पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

मुजफ्फरपुर : बकरीद पर्व के शांतिपूर्ण और सद्भावपूर्ण आयोजन के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने बैठक में कहा, "17 जून को बकरीद पर्व को शांति और सद्भाव के माहौल में मनाया जाए। शहर में साफ-सफाई, पेयजल की आपूर्ति, और निर्बाध बिजली व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। हर हाल में विधि-व्यवस्था को बनाए रखा जाएगा।" उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वे बकरीद के अवसर पर शांति और सद्भाव बनाए रखें और प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।

अफवाह फैलाने और सामाजिक विद्वेष पैदा करने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा, "ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।" उन्होंने शांति समिति के प्रतिनिधियों से सुझाव और फीडबैक प्राप्त किए। प्रतिनिधियों ने जिले में बकरीद पर्व के दौरान भाईचारा और शांति बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।

जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे थानावार शांति समिति की बैठकें करें और आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना तुरंत वरीय पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके।

बकरीद के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया गया। सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त को शहर में साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्बाध बिजली आपूर्ति का ध्यान रखने को कहा गया।

नगर पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश दीक्षित ने कहा, "सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और भ्रामक खबरों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि विधि-व्यवस्था कायम रखी जा सके। मस्जिदों के आसपास पुलिस बल और पेट्रोलिंग पार्टी की तैनाती की जाएगी।"

बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश दीक्षित, अपर समाहर्ता (राजस्व) श्री संजीव कुमार, अपर समाहर्ता (आपदा) श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्ता (विधि-व्यवस्था) श्री सुधीर कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता श्री रविशंकर प्रसाद, बाबा गरीब नाथ मंदिर के प्रधान पुजारी श्री विनय पाठक सहित कई अन्य प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित थे।