श्रावणी मेला की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सजग

  • Post By Admin on Jul 18 2024
श्रावणी मेला की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सजग

मुजफ्फरपुर: श्रावणी मेला की सुगम, सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी के नेतृत्व एवं निर्देशन में सभी अधिकारी एक्शन मोड में आ गए हैं । श्रद्धालु कांवरिया भक्तों की सुविधा का सुव्यवस्थित एवं कुशल प्रबंधन सुनिश्चित करने और प्रगति का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने डीएन हाई स्कूल से फकुली मोड़ तक की व्यवस्था का निरीक्षण किया। अधिकारियों को श्रद्धालु भक्तों के लिए सभी आवश्यक और गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया गया है।

मेडिकल टीम की तैनाती: 22 मेडिकल टीम में 56 डॉक्टर और 150 पारा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखा गया है और पर्याप्त दवाओं की व्यवस्था की गई है।

सुव्यवस्थित ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था: कांवरिया पथ पर सुरक्षा और ट्रैफिक की सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। ट्राॅली, ड्राॅप गेट, बैरिकेडिंग, नियंत्रण कक्ष और सीसीटीवी की समुचित व्यवस्था की गई है।

पानी, बिजली और शौचालय की व्यवस्था: कांवरिया पथ और ठहराव स्थलों पर पानी, बिजली और शौचालय की निर्वाध व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पानी के लिए नल की निरंतर जल आपूर्ति और जल की गुणवत्ता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

विशेष निगरानी और चेकलिस्ट के अनुसार जांच: ठहराव स्थलों के कार्य और उनकी गुणवत्ता की प्रतिदिन दो बार जांच की जाएगी। वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती कर चेकलिस्ट के अनुसार जांच की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

नियंत्रण कक्ष और सीसीटीवी निगरानी: जगह-जगह चौक-चैराहों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर सतत और प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी। सीसीटीवी का अधिष्ठापन कर भीड़ प्रबंधन की सतत और प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी।

श्रावणी मेला का विधिवत उद्घाटन 21 जुलाई को द्वारिका नाथ हाई स्कूल परिसर में होगा। जिलाधिकारी और एसएसपी ने उद्घाटन स्थल की तैयारी का जायजा लिया। बाबा गरीब नाथ मंदिर में जलाभिषेक और दर्शन का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

इस मौके पर नगर आयुक्त नवीन कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार समेत कई अन्य विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने जिलावासियों से श्रावणी मेला के सफल आयोजन, प्रबंधन और विधि व्यवस्था संधारण में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।