निर्वाचन प्रक्रिया में युवा मतदाता की प्रतिभागिता हेतु संकल्प पत्र का वितरण

  • Post By Admin on Apr 09 2024
निर्वाचन प्रक्रिया में युवा मतदाता की प्रतिभागिता हेतु संकल्प पत्र का वितरण

मुजफ्फरपुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता हेतु विविध प्रयास किए जा रहे हैं। युवा एवं भावी मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रिया में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु महाविद्यालयों, उच्च शैक्षणिक संस्थाओं व तकनीकी संस्थानों में निर्वाचन साक्षरता क्लब गठित किए गए हैं जिनके माध्यम से सक्रिय स्वीप गतिविधियां संचालित की जा रही है।

स्वीप कोषांग के द्वारा मुजफ्फरपुर जिले के महाविद्यालयों एवं तकनीकी संस्थानों में निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन कर उनके माध्यम से स्वीप गतिविधियां संचालित की गई है। इसी क्रम में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भी मतदाता जागरूकता गतिविधियों का सक्रिय क्रियान्वयन किया जाना है। इसके लिए लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के माध्यम से संकल्प पत्र का वितरण सुनिश्चित किया जाना है जिससे युवा मतदाता, उनके माता-पिता एवं परिवार जनों को निर्वाचन प्रक्रिया में प्रतिभागिता हेतु प्रेरित किया जा सके। इसके लिए स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी को जिला अंतर्गत विद्यालयों, महाविद्यालयों, उच्च शैक्षणिक संस्थानों में संकल्प पत्र का वितरण करने का निर्देश दिया गया है।