रेलवे ट्रैक पर लापरवाही से बढ़ रही मौतें, शॉर्टकट के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे लोग

  • Post By Admin on Jun 22 2024
रेलवे ट्रैक पर लापरवाही से बढ़ रही मौतें, शॉर्टकट के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे लोग

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर स्टेशन पर यात्रियों की लापरवाही के कारण रेलवे ट्रैक पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। स्टेशन पर आए दिन ट्रेन की चपेट में आकर लोगों की जान जा रही है, लेकिन इसके बावजूद लोग शॉर्टकट रास्ता अपनाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

हर दिन, यात्री ट्रेन से उतरते ही जल्दी घर पहुंचने के लिए रेलवे ट्रैक को पार करने लगते हैं। इनमें बुजुर्ग महिलाएं, पुरुष और छोटे बच्चों को गोद में लिए महिलाएं भी शामिल हैं। इन खतरनाक रास्तों को अपनाने की यह लापरवाही अक्सर जानलेवा साबित हो रही है।

रेलवे ट्रैक पर इस तरह की लापरवाही के कारण कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यात्रियों को जागरूक होना बेहद जरूरी है, अन्यथा इस जोखिम भरे रास्ते का खामियाजा किसी को भी भुगतना पड़ सकता है।