पत्रकार शिव शंकर झा की हत्या पर भाकपा माले व खेग्रामस ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

  • Post By Admin on Jun 28 2024
पत्रकार शिव शंकर झा की हत्या पर भाकपा माले व खेग्रामस ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

मुजफ्फरपुर : बिहार में भाजपा-जदयू शासन के दौरान बढ़ते अपराध का एक और उदाहरण पत्रकार शिव शंकर झा की सरेआम हत्या है। भाकपा माले और खेग्रामस की आठ सदस्यीय जांच टीम ने पुलिस-माफिया गठजोड़ के खुलासे और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

मृतक पत्रकार के बड़े भाई उमा शंकर झा ने चौतरफा मिल रही धमकियों के मद्देनजर जान-माल की सुरक्षा की मांग की। जांच टीम ने मनियारी थानांतर्गत मीरापुर निवासी 36 वर्षीय पत्रकार शिव शंकर झा के जघन्य हत्याकांड की जानकारी के लिए मृतक परिवार से मुलाकात की और घटना स्थल का दौरा किया।

घटना के अनुसार, रात साढ़े नौ बजे जब शिव शंकर झा अपने घर लौट रहे थे, तो अपराधियों ने उन्हें खटिक टोला के पास घेर लिया और चाकू से गोदकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने इस खौफनाक घटना को अपनी आंखों से देखा, लेकिन आतंक के चलते कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।

मृतक के बड़े भाई उमाशंकर झा, जो आर्मी से रिटायर्ड हैं और रांची में रहते हैं, ने बताया कि उन्हें एफआईआर दर्ज कराने को लेकर रोज धमकियां मिल रही हैं और बुरे अंजाम के लिए तैयार रहने को कहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिव शंकर का परिवार अब पूरी तरह अनाथ हो चुका है, और वह प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और अनाथ परिवार को जीवन यापन का सहारा देने की मांग करते हैं।

जांच टीम ने पाया कि इस घटना पर चारों तरफ चुप्पी का माहौल है और लोग अपराधियों से भयभीत हैं। पुलिस प्रशासन अभी तक किसी ठोस अंजाम तक नहीं पहुंचा है। वहीं, भाजपा नेता विजय कुमार चौधरी ने दावा किया है कि अपराधियों को पकड़ लिया गया है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है।