जमीन मामलें में न्याय नहीं मिलने के कारण आत्मदाह किए व्यक्ति के परिजन से मिलें कांग्रेस नेता
- Post By Admin on Jul 13 2024

मुजफ्फरपुर: शनिवार को बिंदालाल गुप्ता आत्मदाह केस की जाँच के लिए महताब आलम सिद्दकी के नेतृत्व में कांग्रेस की टीम कांटी प्रखंड के कस्बा मृतक के घर पहुँची। मृतक की पत्नी किशोरी देवी और पुत्र मुन्ना गुप्ता ने कांग्रेस की टीम को आत्मदाह के सारे कारण बताए। हकीकत का पता लगाने के लिए कांग्रेस की टीम ने ग्रामीणों से भी बातचीत की।
जाँच टीम में कांग्रेस नेता कौशल किशोर चौधरी, अधिवक्ता जुही प्रितम, और दिलीप चौधरी शामिल थे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने बताया कि कांग्रेस की जाँच टीम की रिपोर्ट दो दिन में आ जाएगी, तब कांग्रेस आंदोलन की रूपरेखा तय करेगी। अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि आज तमाम प्रखंडों में सिओ, थानाप्रभारी, और कर्मचारी आमजन को जमीन के मामलों में टॉर्चर करते हैं, इसी कारण आज उसका विभत्स रूप बिंदालाल गुप्ता के आत्मदाह के रूप में सामने आया है। रिपोर्ट आने पर कांग्रेस नेता इस अफसरशाही के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेगी।