जिला समाहरणालय परिसर में पानी की किल्लत से जूझ रही आम जनता

  • Post By Admin on Apr 03 2024
जिला समाहरणालय परिसर में पानी की किल्लत से जूझ रही आम जनता

मुजफ्फरपुर : समाहरणालय परिसर में पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था में कमी का मामला प्रकाश में आया है। बढ़ती गर्मी के मौसम में, समाहरणालय आने वाले लोगों को पीने के लिए पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। लोग टैंक से पानी भरकर अपनी प्यास बुझाने को विवश हैं। परन्तु दूर-दराज से आए गरीब वर्ग के लोगों के लिए खरीद कर पानी पीना बहुत मुश्किल है। ऐसे में समाहरणालय परिसर में पीने के पानी की उचित व्यवस्था का ना होना आम जनता के लिए कष्टप्रद है।

समाहरणालय परिसर में ही जिलाधिकारी कार्यालय स्थित है, लेकिन इसके बावजूद भी पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था में कमी को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है। इस अव्यवस्था के कारण हर साल गर्मियों में यहां आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अक्सर दूर दराज से लोग समाहरणालय में अपने काम से आते हैं ऐसे में साथ में पानी लेकर चलना मुश्किल होता है। ऐसी चिलचलाती धूप और पछुआ हवा के थपेड़े के बीच पानी ही एकमात्र सहारा होता है। समाहरणालय परिसर में पिने के पानी की कमी आला अधिकारियों की कार्यकुशलता पर सवालिया निशान खड़ा करता है।

संवाददाता से बातचीत के क्रम में परिसर में उपस्थित लोगों ने इस अव्यवस्था के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना कि सरकार और सरकारी लोगों को सिर्फ वोट से मतलब होता है। बाद बाकि जनता के प्रति अपने कर्तव्य का उन्हें कोई भान नहीं है। कोर्ट कचहरी के चक्कर में गरीब लोग पेट काट कर केस लड़ते हैं, रूखी सुखी खाकर गुजरा करते हैं, ऐसे में वो खरीद कर पानी कहाँ से पिएंगे? 

उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि समाहरणालय परिसर में पीने के लिए शुद्ध पानी की सुनिश्चित व्यवस्था होनी चाहिए।अब दिन प्रतिदिन की बढ़ती गर्मी में, सरकार को इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है।