सरकारी बस की चपेट में आने से बच्चे की मौत, लोगों ने जमकर काटा बवाल
- Post By Admin on Apr 06 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : शहर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेंहदी हसन चौक पर शनिवार को 1 बजे के करीब सरकारी बस की चपेट में आने से 3 वर्षीय नूरानी का मौके पर ही मौत हो गया। स्थानीय लोगों ने भाग रहे बस को पकड़ कर चालक को बंधक बना लिया।
दरअसल मनियारी थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी कुर्बान अली अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ईद के लिए समान खरीदने बाजार आए थे। उसी क्रम में मेंहदी हसन चौक के समीप बस की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई।वहीं, बच्चे के पिता भी चोटिल है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस और चालक को बंधक बना लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बस को क्षतिग्रस्त कर दिया। लोगों में आक्रोश इस कदर हावी हो गया था कि पुलिस की मौजूदगी में ही चालक को बुरी तरह से पिटा गया।
स्थानीय लोगों ने संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि बच्चे के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही लोगों ने इन घटनाओं के लिए नगर निगम को भी दोषी ठहराया है। उनका कहना है कि स्मार्ट सिटी के द्वारा चल रहे कार्यों की वजह से भी ऐसी दुर्घटनाएं बहुतायत हो रही है। वहीं, लोगों ने बस की गति ज्यादा होने की भी बात कही है। मामला उग्र होने पर मौके पर एएसपी टाउन व डीएसपी नगर मौके पर पहुंचे। काफी समझाने बुझाने के बाद मुआवजा देने की स्वीकृति के बाद ही मामला शांत हुआ।