किलकारी की चहल-पहल से गूंजेगा बाल भवन

  • Post By Admin on Jun 12 2024
किलकारी की चहल-पहल से गूंजेगा बाल भवन

मुजफ्फरपुर : बिहार बाल भवन किलकारी, जिला स्कूल छात्रावास में दस दिवसीय नाट्य कार्यशाला की धूम है। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, सिक्किम के सुमीत ठाकुर के निर्देशन में चल रही इस कार्यशाला ने वीरान पड़ी जगह में नई जान डाल दी है। आगामी 14 जून को "द डार्क सिटी" नाटक का मंचन यहां होने वाला है, जिसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

कार्यशाला के दौरान, बाल कलाकारों की हंसी-ठिठोली और जोशीले अभ्यास ने पूरे परिसर को गुलजार कर दिया है। बच्चे अपने अभिनय और संवादों का रिहर्सल करते हुए बड़ी मेहनत और मस्ती से जुटे हैं।

प्रमुख कलाकारों में शामिल हैं:

दृष्टि, रौशनी, रिद्धि, विवेक राज, रिया, पल्लवी, प्रीति, अमितेश राज, कर्ण कुमार, अंकित कुमार, अनुराधा कुमारी, अनुष्का, डॉली कुमारी, शिवम कुमार, याशि, परिधी, सुहाना कुमारी, गुरशिरत कौर, संजना, सादिया, दिव्या, सोनम, श्रुति, कृति, लक्ष्य, सत्यम, कनिस्तका, असिका चंचल, महेश्वरी, रौशनी ठाकुर, रोशनी कुमारी, अर्पिता गुप्ता, लक्ष्मी कुमारी, शिखा कुमारी, विद्या कुमारी, पंखुरी श्रीवास्तव, राधिका रानी, नैना कुमारी और मानवी कुमारी।

कार्यशाला में योगदान देने वाले प्रशिक्षक:

राजू महाकाल (नाट्य प्रशिक्षक), सलोनी रंजन (नाट्य प्रशिक्षक), सुनील सरला (कठपुतली प्रशिक्षक), राजीव कुमार (कठपुतली प्रशिक्षक), दीक्षा उपाध्याय, अमन कुमार, मुस्कान, तन्नू प्रिया, अरुणिमा, विकास कुमार, सुजाता, रूपा पाठक, सरस्वती देवी, सुनीता कुमारी

"द डार्क सिटी" नाटक में बच्चे न केवल अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन करेंगे, बल्कि संगीत और नृत्य के माध्यम से भी अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे।

इस नाटक की विशेषता यह है कि बच्चों द्वारा प्रदर्शित कला, उनकी किलकारी और उत्साह ने पूरे बाल भवन को नई ऊर्जा और जीवंतता से भर दिया है। 14 जून को होने वाले इस नाटक का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कार्यशाला में शामिल सभी बच्चों और प्रशिक्षकों की मेहनत इस बात की गारंटी है कि नाटक "द डार्क सिटी" एक यादगार और उत्कृष्ट प्रस्तुति होगी।