बाल भवन में बच्चों की रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन
- Post By Admin on Jun 22 2024

मुजफ्फरपुर : प्रमंडल बाल भवन किलकारी जिला स्कूल छात्रावास में जाते ही विभिन्न गतिविधियों में मग्न बच्चे दिखाई देंगे। यहां नाटक, गायन, वादन, नृत्य, कठपुतली, जुडो कराटे, आर्ट वर्क, मधुबनी पेंटिंग, चित्रकारी और साइंस प्रोजेक्ट में बच्चों की ऊर्जा देखते ही बनती है। पर्यावरण से जुड़ाव को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार बाल भवन पटना किलकारी की अधिकारी अनीता दीदी के नेतृत्व में बच्चों ने बाल भवन के छात्रावास के समीप जंगल की सैर की।
इस अवसर पर अनीता दीदी ने पौधे लगाने और जंगल को संरक्षित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताया कि बच्चों के रचनात्मक विकास के लिए पर्यावरण से घुल-मिलकर रहना आवश्यक है। जंगल में जाते ही पर्यावरण से जुड़े स्लोगन और विभिन्न दिवसों की जानकारी से बच्चों का सामना होता है।
प्राकृतिक संदेश जैसे "यदि प्रकृति को पहुंचाओगे कष्ट, तो सब कुछ हो जाएगा नष्ट", "प्रकृति देती जीवन दान, हम भी इसका करें सम्मान", "प्रकृति और विज्ञान, प्रदूषण को दूर भगाएंगे, प्रकृति रक्षा के उपायों को अपनाएंगे", "प्रकृति का जब रखेंगे ध्यान, तभी बनेगा देश महान", बच्चों के मन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करते हैं।
प्रमुख दिवसों में अंतर्राष्ट्रीय पर्वतीय दिवस (11 दिसम्बर), राष्ट्रीय प्रदूषण निवारण दिवस (2 दिसम्बर), विश्व पशु कल्याण दिवस (4 अक्टूबर), वन्य जीव सप्ताह (1-7 अक्टूबर), अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस (16 सितम्बर), विश्व मृदा दिवस (5 दिसम्बर), विश्व महासागर दिवस (8 जून), राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (28 फरवरी), विश्व गेंडा दिवस (22 सितम्बर), और हरित उपभोक्ता दिवस (28 सितम्बर) शामिल हैं।
मुजफ्फरपुर शहर के बीचों बीच स्थित इस जंगल को देखने समय-समय पर कई अतिथि आते रहते हैं। इस अवसर पर, बच्चों द्वारा बनाए गए गुलदस्ते को प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक पूनम कुमारी ने अनीता दीदी और संगीता दीदी को भेंट किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रमंडल संसाधन सेवी नेहा कुमारी ने दिया।