लोकरत्न भिखारी ठाकुर सम्मान से सम्मानित हुए अभिनेता धर्मेन्द्र सम्राट

  • Post By Admin on Jul 10 2024
लोकरत्न भिखारी ठाकुर सम्मान से सम्मानित हुए अभिनेता धर्मेन्द्र सम्राट

मुजफ्फरपुर : बुधवार को सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान द्वारा मालीघाट, मुजफ्फरपुर में लोक चेतना के नायक भिखारी ठाकुर की पुण्यतिथि पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विश्व भोजपुरी के शक्तिमान और बिदेसिया शैली के जनक, भिखारी ठाकुर के नाम से सम्मानित "लोकरत्न भिखारी ठाकुर सम्मान" अभिनेता धर्मेन्द्र सम्राट को प्रदान किया गया।

संस्थान की संरक्षक कांता देवी और सरला श्रीवास युवा मंडल की संरक्षक बबीता ठाकुर ने धर्मेन्द्र सम्राट को अंगवस्त्र और भिखारी ठाकुर की स्मारिका पुस्तक देकर सम्मानित किया। कठपुतली कलाकार सुनील सरला ने बताया कि धर्मेन्द्र सम्राट ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्म "बेटी भईल परदेशी" से की थी। इसके बाद उन्होंने "करनी के फल आज न त कल", "सास रानी बहु नौकरानी", "किशन अर्जुन", "सईया अनाड़ी बा हमार", "ट्रक ड्राइवर", "सबसे बड़ा मुजरिम", "एलान", "खून के इलाज", "कसम वर्दी के", "खोईछा", "जीना सिर्फ तेरे लिए", "नाच दुलारी", "कब अईब बबुआ हमार", "दहेज बिना चैन कहाँ रे" और "बधाई हो" जैसी कई फिल्मों में काम किया।

इसके अलावा उनकी शॉर्ट फिल्म "बाई क्रिएशन पर टकला एजेंट" वायरल हो चुकी है, वहीं "फन टू एग टीम" में वे दूल्हे के पिता के भूमिका में भी चर्चित हुए। उनकी हिंदी फिल्म "गुड बाई मुम्मा" जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है। धर्मेन्द्र सम्राट ने बताया कि आने वाली हिंदी फिल्म "सुशासन" और भोजपुरी फिल्म "एक पिछे एक" और "बेटा टेम्पू ड्राईवर" भी उनकी आगामी परियोजनाएं हैं।

सरला श्रीवास युवा मंडल की अध्यक्ष सुमन कुमारी, चाइल्डसेफ के सचिव जयचंद्र कुमार, कठपुतली कला केंद्र की सचिव प्रीति कुमारी, संजीवनी संस्थान के नदीम खान, और परफेक्ट सॉल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर ने अभिनेता धर्मेन्द्र सम्राट को "लोकरत्न भिखारी ठाकुर सम्मान" से सम्मानित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।