अग्नि पीड़ितों की मदद हेतु इंडियन रेड क्रास सोसाइटी ने भेजी राहत सामग्री
- Post By Admin on Apr 09 2024

मुजफ्फरपुर : गर्मी के मौसम में आय दिन अगलगी की घटनाएं घटित हो रही है और घरों के घर जल कर खाक हो जा ररहे हैं। ऐसे में पीड़ित परिवारों की मदद हेतु इंडियन रेड क्रास सोसाइटी, बिहार के उपाध्यक्ष एवं जिला शाखा, मुजफ्फरपुर के सचिव श्री उदय शंकर प्रसाद सिंह के निर्देशन में राहत कार्य चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को पारू अंचल अन्तर्गत पंचायत राज चिंतावनपुर के ग्राम चिंतावनपुर के अग्नि पीड़ित परिवारों का राहत सामग्री तिरपाल, चुरा, गुड़, हाइजिन किट व बर्तन अंचल अधिकारी, पारू के पत्र के आलोक में वितरण हेतु राजस्व कर्मचारी श्री रमेश कुमार को उपलब्ध करा दिया गया है।