बहू-बेटियों की सुरक्षा पर मंडराते खतरे, राजनीतिक संरक्षण से अपराधियों का बढ़ता मनोबल
- Post By Admin on Jun 29 2024

मुजफ्फरपुर : जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने शहर में बढ़ते अपराध पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अब शहर में दिनदहाड़े बहू-बेटियों पर गोलीबारी हो रही है और अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस जंगलराज में महिलाओं का सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना में संस्कृति वर्मा को निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि प्रशांत अस्पताल में दर्ज एफआईआर में पूर्व विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री की बहू का नाम लिया गया, लेकिन भाजपा नेता को बचाने के लिए सरकारी दबाव में केस को दबाने की कोशिश की जा रही है।
अरविंद कुमार मुकुल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया, "आपके राज्य में न्याय का क्या हाल है? गरीब और मध्यम वर्ग पर पुलिस का दबाव बनाया जाता है, जबकि बड़े राजनीतिक हस्तियों के अपराधों को संरक्षण मिलता है।" उन्होंने बताया कि घटना के बाद पीड़िता से मिलने अस्पताल गए थे, जहां पता चला कि पूर्व में भी पूर्व मंत्री की बहू रूपा शर्मा द्वारा हमला किया गया था।
मुकुल ने कहा कि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस पर दबाव डालकर केस को दबाने की कोशिश हो रही है। घटना 25 जून की है और आज 29 जून तक पुलिस ने इस केस के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है और न ही अपराधी को सामने लाया गया है। कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अपराधियों पर कार्रवाई की जाए और केस का खुलासा किया जाए, नहीं तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर आंदोलन करेगी।
प्रेस वार्ता में कौशल किशोर चौधरी, पं. मधुसूदन झा, कुणाल सहाय, मो. लालबाबू, और सविता श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।