छोटी मानसिकता या स्मार्ट होने का गुरुर, खाना खाने के बाद प्लेट में छोड़ा रजनीगंधा का पैकेट
- Post By Admin on Jun 24 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक स्थित बीबीक्यू का यह दृश्य है, जहां शहर के 'स्मार्ट' लोगों ने अपनी आदतों से अपनी असंवेदनशीलता और छोटी सोच को उजागर करने का काम किया है।
रेस्टुरेंट में खाना खाने के बाद किसी व्यक्ति ने अपनी खाली प्लेट में रजनीगंधा के पैकेट डालकर न केवल अस्वच्छता फैलाई बल्कि अपनी घटिया सोच का परिचय भी दिया । स्मार्ट सिटी के इस प्रतिष्ठित स्थान पर इस तरह की हरकतें दर्शाती हैं कि शहर के लोग अभी भी स्वच्छता और नागरिक जिम्मेदारियों के प्रति कितने अधिक उदासीन हैं। शहर की सड़कों, दीवार, बैंक परिसर, महाविद्यालय से लेकर विद्यालय परिसर के साथ सभी सार्वजनिक स्थल को पुड़िया खाने वाले लोगों ने अपनी मानसिकता से रंगने का काम किया है । गुटका, तंबाकू खाना न खाना आपके विवेक पर निर्भर करता है लेकिन सार्वजनिक स्थल पर गंदगी के बाद रेस्टुरेंट में इस प्रकार की हड़कत कतई आपके घटिया सोच को उजागर करता है । एक सजग नागरिक के रूप में आपका दायित्व बनता है कि आप संवेदनशील बनें। यही आपकी उदारता और महानता को दर्शाता है न कि इस प्रकार की हड़कत।
इस प्रकार की तस्वीर एक सवाल उठाती है कि स्मार्ट सिटी के नागरिक कब अपनी आदतों में सुधार लाएंगे और स्वच्छता के प्रति जागरूक बनेंगे। इस असंवेदनशील व्यवहार से न केवल स्थान की सुंदरता बिगड़ती है बल्कि आपके इंसान होने पर भी प्रश्न लगाती है ।