संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित हुए संगीतकार निर्मल खन्ना

  • Post By Admin on Jun 25 2024
संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित हुए संगीतकार निर्मल खन्ना

मुजफ्फरपुर : मालीघाट, मुजफ्फरपुर के सुप्रसिद्ध संगीतकार निर्मल खन्ना को सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान द्वारा संगीत के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के संयोजक और कठपुतली कलाकार सुनील सरला ने कहा, "बचपन से ही मैं निर्मल खन्ना जी का संगीत सुनते आ रहा हूँ। उनके मधुर स्वर ने न केवल मुजफ्फरपुर शहर बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी सभी को मोहित किया है।"

निर्मल खन्ना के भाई विमल खन्ना भी गायन के क्षेत्र में प्रसिद्धि हासिल कर चुके हैं। इस सम्मान समारोह में कई प्रमुख व्यक्तित्वों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और निर्मल खन्ना को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। चाइल्डसेफ के सचिव जयचंद्र कुमार, कठपुतली कला केन्द्र की सचिव प्रीति कुमारी, विंध्यवासनी देवी लोक कला संस्कृति मंच की सचिव और लोक गायिका अनीता कुमारी, परफेक्ट सोल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर, सरला श्रीवास युवा मंडल की अध्यक्ष सुमन कुमारी, सचिव अदिति ठाकुर, अमन चिल्ड्रेन की प्राचार्य बबीता ठाकुर, सरला श्रीवास सोशल कल्चरल रिसर्च फाउंडेशन के धीरज कुमार, सेवादार मंच के साई सेवादार अविनाश कुमार, और संजीवनी संस्थान के नदीम खान ने निर्मल खन्ना को उनकी संगीत यात्रा और उत्कृष्ट योगदान के लिए शुभकामनाएँ दीं।

सुनील सरला ने बताया, "निर्मल खन्ना जी के संगीत ने हमें हमेशा प्रेरित किया है। उनकी कला और समर्पण ने उन्हें संगीत के क्षेत्र में एक अलग पहचान दिलाई है। हम सभी को उन पर गर्व है और यह सम्मान उनकी मेहनत और लगन का प्रतीक है।"

यह सम्मान समारोह न केवल निर्मल खन्ना की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि युवा संगीतकारों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बना। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने उनके आगामी संगीत सफर के लिए शुभकामनाएँ दीं और उनके मधुर सुरों का आनंद लिया।