दूषित पानी बना जानलेवा : कई मौतों से हड़कंप, सैकड़ों लोग बीमार
- Post By Admin on Jan 02 2026
इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से कई लोगों की मौत के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पानी की गुणवत्ता और नगर निगम की व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से नलों से आने वाला पानी बदबूदार और अत्यधिक दूषित था, जिससे बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ गए। एक स्थानीय व्यक्ति ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि शुक्रवार को स्थिति में कुछ सुधार हुआ और अपेक्षाकृत साफ पानी आया, लेकिन इससे पहले पानी पीने लायक नहीं था। उन्होंने कहा कि फिलहाल नगर निगम की ओर से पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं और डॉक्टरों की टीमें लगातार इलाके में निगरानी कर रही हैं।
एक महिला निवासी ने बताया कि मजबूरी में अब वे नर्मदा का पानी पी रहे हैं, हालांकि उसका स्वाद कड़वा है। वहीं, एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि भागीरथपुरा में इस तरह की समस्या पहली बार देखने को मिली है और आम लोगों की सुनवाई करने वाला कोई जनप्रतिनिधि नजर नहीं आ रहा।
इंदौर के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (सीएचएमओ) माधव हसानी ने बताया कि दूषित पानी पीने से अब तक कुल 272 मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। इनमें से 1 जनवरी तक 72 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 201 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 32 की हालत गंभीर बनी हुई है और वे आईसीयू में इलाज करा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि लैब जांच में यह पुष्टि हुई है कि बीमारी और मौतों का कारण दूषित पानी ही है। गुरुवार को 8,500 से अधिक लोगों की मेडिकल जांच की गई, जिनमें भागीरथपुरा इलाके के 1,700 से ज्यादा घरों से 338 नए मरीज सामने आए। सभी नए मरीजों को उनके घरों पर ही प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया है।
घटना के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है, लेकिन स्थानीय लोग स्थायी समाधान और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।