नलों से निकल रहा जहर, महू में स्वास्थ्य आपात जैसे हालात
- Post By Admin on Jan 23 2026
इंदौर : इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों की घटनाएं अभी थमी भी नहीं थीं कि अब महू क्षेत्र से भी गंभीर हालात सामने आ गए हैं। गंदा और बदबूदार पानी पीने से पीलिया जैसे संक्रमण तेजी से फैल रहे हैं। बीते 10 से 15 दिनों में पत्ती बाजार और मोती महल इलाके में दो दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़ चुके हैं, जिनमें बड़ी संख्या बच्चों की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नलों से मटमैला और दुर्गंधयुक्त पानी आ रहा है। कई घरों में एक साथ बच्चे बीमार हैं, जिससे उनकी पढ़ाई और परीक्षाएं तक प्रभावित हो रही हैं। 12वीं की छात्रा अलीना प्री-बोर्ड परीक्षा नहीं दे सकी, जबकि 9 वर्षीय लक्षिता और 12 वर्षीय गीतांश पीलिया से पीड़ित हैं। एक ही परिवार के छह बच्चों के बीमार होने की भी जानकारी मिली है।
मोती महल क्षेत्र में स्थिति और चिंताजनक बनी हुई है। यहां कई छोटे बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक बुजुर्ग को लिवर संक्रमण के चलते इंदौर रेफर किया गया है। रहवासियों का आरोप है कि पेयजल पाइप लाइन गंदे नालों से होकर गुजरती है और लीकेज के कारण दूषित पानी सप्लाई में मिल रहा है।
मामले के सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं। गुरुवार रात विधायक उषा ठाकुर और देर रात कलेक्टर शिवम वर्मा ने प्रभावित इलाकों और अस्पताल पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की। कलेक्टर ने बेहतर इलाज, वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने और लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन का दावा है कि स्थिति नियंत्रण में है और दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। महू में सामने आई इस घटना ने एक बार फिर जल आपूर्ति व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर कर दिया है।