पूर्व सैनिक सेवा परिषद कांटी शाखा की मासिक बैठक संपन्न, ईसीएचएस पॉली क्लिनिक की अव्यवस्था को लेकर आक्रोश

  • Post By Admin on Mar 30 2025
पूर्व सैनिक सेवा परिषद कांटी शाखा की मासिक बैठक संपन्न, ईसीएचएस पॉली क्लिनिक की अव्यवस्था को लेकर आक्रोश

मुजफ्फरपुर : पूर्व सैनिक सेवा परिषद, मुजफ्फरपुर की कांटी शाखा की मासिक बैठक रविवार को कुशी ग्राम हरपुर होरिल में पूर्व नौसैनिक रमेश कुमार के आवासीय परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष रविंद्र ठाकुर ने की।

बैठक के दौरान होली मिलन कार्यक्रम के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। इसके बाद सदस्यों को सूचित किया गया कि ईसीएचएस लाभार्थियों के परिवार प्रमुखों को 30 जून 2025 से पहले अपने लाभार्थी कार्ड के दुरुपयोग को रोकने हेतु एक स्वघोषणा पत्र पॉली क्लिनिक में जमा करना आवश्यक है। सभी पूर्व सैनिकों से इस प्रक्रिया को समय से पूरा करने की अपील की गई।

ईसीएचएस पॉली क्लिनिक की अव्यवस्था पर नाराजगी

बैठक में पूर्व सैनिकों ने मुजफ्फरपुर ईसीएचएस पॉली क्लिनिक में दवाओं, डॉक्टरों और स्टाफ की कमी को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। सदस्यों ने इस समस्या को गंभीर बताते हुए इसे पूर्व सैनिकों के लिए अपमानजनक बताया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शाखाध्यक्ष को अधिकृत किया जाए कि वे जिले की सभी शाखाओं और जिला टीम से समन्वय कर इस मुद्दे पर आंदोलन की रणनीति तय करें।

बैठक में ये प्रमुख लोग रहे मौजूद

शाखाध्यक्ष रविंद्र ठाकुर, नंद किशोर ठाकुर, लखन देव ठाकुर, रमेश कुमार, शिव कुमार सिंह, किसलय किशोर ठाकुर, उमेश प्रसाद ठाकुर, सच्चिदानंद ठाकुर, विंदेश्वरी ठाकुर, रमेश कुमार सिंह, नितेश कुमार, विनोद कुमार सिंह, जितेंद्र ठाकुर, अमित कुमार, सत्यनारायण शर्मा सहित अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।