साइकिल रैली से गूंजा संदेश : छात्रों ने किया शत-प्रतिशत मतदान का आह्वान

  • Post By Admin on Sep 16 2025
साइकिल रैली से गूंजा संदेश : छात्रों ने किया शत-प्रतिशत मतदान का आह्वान

लखीसराय : लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के उद्देश्य से लखीसराय जिला प्रशासन और स्वीप कोषांग की ओर से सोमवार को मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लखीसराय विधानसभा क्षेत्र संख्या 168 के अंतर्गत उच्च विद्यालय हलसी में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) श्रीमती बंदना पांडेय ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने अपील की कि मतदान को केवल अपनी जिम्मेदारी न समझें, बल्कि दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें और बूथ तक ले जाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा, "एक-एक मत क्षेत्र के विकास के लिए बेहद अहम है। मजबूत लोकतंत्र के लिए हर नागरिक को मतदान अवश्य करना चाहिए।"

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामानुज कुमार, जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, जिला समन्वयक कन्हैया कुमार, जिला परियोजना सहायक सौरव कुमार, महिला पर्यवेक्षिकाएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।