निःशक्तजन व्यक्ति को संरक्षण प्रदान करने हेतु लोक लेवल कमिटी की बैठक

  • Post By Admin on Jul 15 2024
निःशक्तजन व्यक्ति को संरक्षण प्रदान करने हेतु लोक लेवल कमिटी की बैठक

मुजफ्फरपुर: निःशक्तजन व्यक्तियों को संरक्षण प्रदान करने और वैद्यानिक अभिभावक घोषित करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में लोक लेवल कमिटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सोनी कुमारी के वैद्यानिक अभिभावक के रूप में जगविजय कुमार का चयन करते हुए उन्हें वैद्यानिक अभिभावक घोषित किया गया।

उल्लेखनीय है कि वैद्यानिक अभिभावक का दायित्व मानसिक विकलांग बच्चों की देखभाल, रखरखाव और संरक्षण करना होता है। मुजफ्फरपुर में बाबा गरीबनाथ विकलांग-सह-जन सेवा संस्थान, मुजफ्फरपुर, राष्ट्रीय न्यास परिषद से निबंधित संस्था है, जो मानसिक दिव्यांगता के लिए कार्य करती है।

किसी व्यक्ति को वैद्यानिक अभिभावक घोषित होने के लिए उसे राष्ट्रीय न्यास के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। तत्पश्चात, जिला पदाधिकारी के पास आवेदन दिया जाता है। जिला पदाधिकारी द्वारा किसी स्वयंसेवी संस्था से जांच कराने और सत्यापित होने पर किसी व्यक्ति को वैद्यानिक अभिभावक घोषित किया जाता है। इसके लिए निःशक्तजन व्यक्ति को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए और 60 प्रतिशत या उससे अधिक मानसिक रूप से विकलांग होना चाहिए।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, सहायक समाहर्ता डॉ. आकांक्षा आनंद, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी दिलीप कामत, सहायक निदेशक दिव्यांग जन सशक्तिकरण अभिमन्यु कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।