राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सभी न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक आयोजित 

  • Post By Admin on Jul 04 2024
राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सभी न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक आयोजित 

मुजफ्फरपुर : माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार बीते बुधवार को सभी न्यायिक पदाधिकारियों (मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के स्तर तक) के साथ आगामी 13 जुलाई, 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभागार में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय श्री सत्य प्रकाश शुक्ला, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अष्टम श्री प्रवीण कुमार सिंह एवं अवर न्यायाधीश सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुश्री जयश्री कुमारी उपस्थित थीं।

बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम श्री प्रवीण कुमार सिंह ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों को सुलहनीय प्रकृति के मामालों को अधिक-से-अधिक निष्पादन करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही न्यायिक पदाधिकारियों को आगामी 13 जुलाई, 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए चिन्हित सभी वादों में ससमय नोटिस का तामिला सुनिश्चित करवाने तथा पक्षकारों के साथ प्री-सिटिंग कर उन्हें समझा-बुझा कर मामले को निष्पादन करवाने की बात कही गई।

बैठक में सचिव द्वारा सभी न्यायिक पदाधिकारियों से यह आग्रह किया गया कि अपने-अपने न्यायालयों में सुलहनीय मामलों को एक जगह व्यवस्थित कर ली जाए ताकि आगामी 13 जुलाई, 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन पक्षकारों को कोई परिशानी न हो एवं समय ज्यादा न लगे।