विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक, विशेष प्रेक्षक भरत खेड़ा ने दिए निर्देश
- Post By Admin on Aug 07 2025
.jpg)
लखीसराय : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से नियुक्त विशेष प्रेक्षक (निर्वाचक सूची) श्री भरत खेड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को लखीसराय में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक का उद्देश्य विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा और राजनीतिक दलों को प्रक्रिया से अवगत कराना था। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम 25 जून 2025 से प्रारंभ हुआ है, जिसके पहले चरण में 25 जून से 26 जुलाई तक मतदाता गणना प्रपत्र जमा किए गए। इसके बाद 1 अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की गई और अब 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावा-आपत्ति की प्रक्रिया चल रही है। प्राप्त आपत्तियों का निष्पादन 25 सितंबर तक किया जाएगा, जबकि अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को जारी की जाएगी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्रा ने अब तक पूर्ण हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रकाशित प्रारूप सूची में 93% योग्य मतदाताओं के नाम सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि शेष नामों को जोड़ने एवं अशुद्धियों को सुधारने की प्रक्रिया भी सुचारू रूप से चल रही है।
इस अवसर पर विशेष प्रेक्षक श्री भरत खेड़ा ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6 और विवरण में संशोधन के लिए फॉर्म 8 भरने की जानकारी दी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मतदाता सूची में अपने नाम और विवरण की जांच कर, आवश्यकतानुसार आवेदन जरूर करें ताकि कोई भी योग्य नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रह जाए।
बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर संतोष व्यक्त करते हुए निर्वाचन आयोग के प्रयासों की सराहना की। साथ ही स्थानीय स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाने के सुझाव भी दिए।
इस अहम बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सीतू शर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता प्राची कुमारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी और राजनीतिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।