निर्विरोध निर्वाचित हो सकते हैं मठिया पैक्स अध्यक्ष व प्रबंध समिति के सभी सदस्य

  • Post By Admin on Nov 19 2024
निर्विरोध निर्वाचित हो सकते हैं मठिया पैक्स अध्यक्ष व प्रबंध समिति के सभी सदस्य

मोतिहारी : जिले के केसरिया प्रखंड में भारी गहमागहमी के बीच पैक्स चुनाव 2024 के नामांकन का कार्य आज शाम संपन्न हो गया. नामांकन दाखिल करने की अवधि समाप्त होने के साथ ही केसरिया प्रखंड के मठिया पैक्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति के सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचन की संभावना बढ़ गई है.

मठिया पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह ने नामांकन के अंतिम दिन केसरिया प्रखंड कार्यालय पहुंच कर निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. वहीं पैक्स की प्रबंध समिति के सदस्यों ने पहले ही अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस संदर्भ में पुछे जाने पर केसरिया के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी के बाद कुछेक पैक्सों के अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति के सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की जाएगी.

उधर, मठिया के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि मठिया पैक्स के मतदाताओं ने जिस विश्वास के साथ उनपर भरोसा जताया है उसे वे हमेशा कायम रखेंगे. उन्होंने कहा कि मठिया पैक्स के मतदाता 2024 के पैक्स चुनाव को ऐतिहासिक बनाने के लिए पहले से ही संकल्पित थे. यहां बता दें कि जीतेन्द्र कुमार सिंह लगातार मठिया के पैक्स अध्यक्ष पद का चुनाव जीतते आ रहे हैं. इनकी पत्नी अनिता देवी मठिया पंचायत की मुखिया भी रह चूकी हैं.