पांच सूत्री मांगों को लेकर मड़वन जिला परिषद् सदस्य ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र
- Post By Admin on Jul 04 2024

मुजफ्फरपुर : जिला के मड़वन क्षेत्र संख्या 21 के जिला परिषद् सदस्य आसीफ इकबाल ने अपने क्षेत्र में हो रही गड़बड़ी को सुधारने की मांग करते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने पांच सूत्री मांगों का जिक्र किया है जिसके पूरा होने से क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निदान हो सकता है।
उनकी मांगे इस प्रकार है :-
• राजस्व कर्मचारियों के पास अवैध तरीके से रखे गए निजी कर्मचारी (एजेन्ट) को अविलंब हटाया जाए, क्योंकि यह लोग दाखिल खारीज, जमा बन्दी, खाता-खेसरा इत्यादि में सुधार के नाम पर राजस्व कर्मचारी और अंचल अधिकारी के नाम पर अवैध राशी वसूल करते हैं। अथवा उन्हें अस्थाई कर्मचारी बनाया जाए।
• बिना सूचना दाखिल खारीज इत्यादि आवेदन रद्द नहीं किया जाए, अपने प्रखण्ड की समस्या का निदान प्रखण्ड में ही किया जाए। क्योंकि आवेदन रद्द होने से ग्रामीणों को जिला का चक्कर लगाना पड़ता है।
• सप्ताह में कम से कम तीन दिन अलग-अलग पंचायत या गांव में अंचल अधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं के निदान के लिए शिविर लगाया जाए।
• अंचल के सभी राजस्व कर्मचारी अपने पंचायत के ही सरकारी भवन या अंचल या प्रखण्ड कार्यालय में बैठे।
• सभी राजस्व कर्मचारियों के कार्यालय में सी.सी.टी.वी. कैमरा लगवाया जाए।
उन्होंने जिलाधिकारी से इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग करते हुए उनपर भरोसा जताया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मड़वन अंचल अधिकारी ममता कुमारी को दो बार आवेदन दिए जाने के बावजूद इसपर कोई कार्यवाई नहीं की गई।