लखीसराय : प्रमुख मंदिरों के विकास को लेकर समीक्षा बैठक, श्रद्धालुओं की सुविधा होगी सुदृढ़

  • Post By Admin on Aug 05 2025
लखीसराय : प्रमुख मंदिरों के विकास को लेकर समीक्षा बैठक, श्रद्धालुओं की सुविधा होगी सुदृढ़

लखीसराय : श्री श्रृंगी ऋषि धाम, श्री रामेश्वर धाम एवं मां जलप्पा स्थान मंदिरों के समग्र विकास और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर मंगलवार को लखीसराय समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने की।

बैठक में तीनों मंदिरों के न्यास समिति के सदस्यों और संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ मंदिर परिसरों के बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण पर विस्तृत चर्चा हुई।
प्रमुख विषयों में श्रद्धालुओं के लिए शौचालय, स्वच्छ पेयजल, मंदिर तक पक्के पथ, पार्किंग स्थल, चहारदीवारी निर्माण, और वृक्षारोपण जैसे कार्य शामिल रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि, "तीनों मंदिर न केवल धार्मिक आस्था के केंद्र हैं, बल्कि स्थानीय सांस्कृतिक धरोहर भी हैं। इनके विकास से क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था भी सशक्त होगी।" उन्होंने न्यास समिति से जमीनी फीडबैक लेते हुए सभी सुझावों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मंदिरों में सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु शीघ्र ठोस कदम उठाए जाएंगे। मंदिर परिसरों को सुगम, सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल बनाने की दिशा में जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।

बैठक में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त 0 सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, पंचायती राज पदाधिकारी पम्मी रानी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक नीरज कुमार सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं मंदिर न्यास समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

यह बैठक मंदिर प्रबंधन और श्रद्धालुओं के बीच समन्वय स्थापित करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है।