लड़की ने अपने प्यार के लिए अपनी ही मां पर उठाया हाथ

  • Post By Admin on Mar 15 2023
लड़की ने अपने प्यार के लिए अपनी ही मां पर उठाया हाथ

पटना:  आरा शहर की रहने वाली एक लड़की ने अपने प्यार को पाने के लिए अपनी ही मां पर हाथ उठा दिया. दरअसल 18 वर्षीय शान्या कुमारी ने 2021 अगस्त महीने में अपने पिता राजा सिंह को फोन किया था. तभी गलती से उसका नंबर पिता के पास ना लगकर एक लड़के के पास लग गया. उस लड़के का नाम अभिमन्यु है. वह पटना के शालिमपुर का रहने वाला है. गलत नंबर लगने के बाद भी शान्या और अभिमन्यु दोनों एक दूसरे से बात करने लगे. धीरे-धीरे मामला बढ़ता गया. दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. शान्या ने अभिमन्यु को आरा में मिलने के लिए बुलाया. वह दोनों कई बार एक दूसरे से मिले. उसके बाद 29 जुलाई को शान्या ने अभिमन्यु को अपने बर्थडे पार्टी पर राजगीर बुलाया. अभिमन्यु भी अपने दोस्तों के साथ वहां आ गया. उसी दिन शान्या और अभिमन्यु ने अपने घरवालों को बीना बताए मंदिर में शादी कर ली. दोनों पटना में साथ रहने लगे. दोनों का प्यार इतना गहरा था कि शान्या ने अपने प्रेमी के नाम का टैटू भी बनवा लिया.

इनके प्यार की दास्तान तब सामने आई जब मां ने शान्या से मारपीट होने के बाद पुलिस को बुला लिया. दरअसल शान्या अपनी मां से आधार कार्ड लेने आरा आई थी. वह अपने पति के साथ सदर अस्पताल पहुंची थी. अस्पताल में ही मां और बेटी दोनों की मारपीट चालू हो गयी. शान्या ने बताया कि उसकी मां इस शादी के लिए राजी थी. लेकिन अब उससे मारपीट कर रही है. शान्या ने बताया कि उसकी मां और उसके पिता छह साल से अलग रह रहे है. मां ने जब अस्पताल में ही शान्या को पीटा तो प्यार में पागल शान्या ने भी अपनी मां पर हाथ उठा दिया. इस पर शान्या की मां ने तुरंत पुलिस को बुला लिया. लेकिन शान्या की मां ने उसे गिरफ्तार नहीं कराया. उसे यह कहकर जाने दिया कि अब वह अपनी बेटी के साथ नहीं रह सकती है. इसने घर की बदनामी करवा दी. उसके बाद शान्या और अभिमन्यु दोनों वापस पटना लौट जाते है.