प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना

  • Post By Admin on Mar 15 2023
 प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना

छपरा: भारतीय राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर जन सुराज यात्रा के दौरान छपरा पहुंचे. प्रशांत किशोर ने लालू परिवार के खिलाफ हुए सीबीआई और ईडी की कार्रवाई पर नीतीश कुमार के चुप रहने  पर सवाल उठाया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ना तो लालू यादव के पक्ष में कुछ बोल रहे है और ना ही सीबीआई और ईडी की कार्रवाई को गलत बता रहे है. प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि अगर दम है तो नीतीश कुमार कह कर दिखाए कि लालू प्रसाद और उनका परिवार भ्रष्टाचारी नहीं है.

आपको बता दें कि चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर इन दिनों जन सुराज यात्रा पर है. प्रशांत किशोर विभन्न जिलों का दौरा कर रहे है. वह हर पंचायत में जाकर बता रहे हैं कि कैसे लालू-नीतीश और नरेंद्र मोदी ने उन्हें ठगने का काम किया है. सारण के मांझी प्रखंड पहुंचे प्रशांत किशोर ने लालू परिवार के खिलाफ हुई सीबीआई और ईडी की कार्रवाई को लेकर नीतीश कुमार पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि लालू परिवार के खिलाफ हुई कार्रवाई से नीतीश कुमार खुश हैं या दुखी यह तो स्वयं नीतीश कुमार ही बता सकते हैं. मुख्यमंत्री ना ही लालू यादव के पक्ष में बोल रहे है और ना ही विपक्ष में बोल रहे है. नीतीश कुमार को कहना चाहिए कि लालू यादव और उनके परिवार के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप गलत है. अगर नीतीश कुमार इस बात को नहीं कह रहे हैं तो साफ तौर पर समझ सकते है कि वह क्या कहना चाह रहे है. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार को मालूम है कि 2025 में उनकी सरकार नहीं बनेगी. और ना ही वह मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. इसीलिए नीतीश कुमार चाहते है कि बिहार में ऐसी सरकार बने जो उनसे भी ख़राब काम करें. जिससे बिहार की जनता कह सके कि नीतीश कुमार की सरकार कैसी भी हो लेकिन इससे तो अच्छी ही थी. उन्होंने कहा कि वह नीतीश कुमार को बहुत अच्छी तरह से जानते है.