जीण माता वार्षिक उत्सव : जयकारों से गूंजेगा मुजफ्फरपुर, उत्सव की तैयारियां तेज

  • Post By Admin on Dec 20 2025
जीण माता वार्षिक उत्सव : जयकारों से गूंजेगा मुजफ्फरपुर, उत्सव की तैयारियां तेज

मुजफ्फरपुर : जीण माता भक्त मंडल ट्रस्ट द्वारा आगामी 04 जनवरी 2026, रविवार को आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में शनिवार को ट्रस्ट की कार्यकारिणी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूप-रेखा एवं व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि वार्षिक उत्सव के अवसर पर जीण माता का मंगल पाठ एवं नृत्य नाटिका का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसे राहुल सोनी एवं अंकिता शर्मा (भागलपुर) द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं माँ जीण का भजन मुजफ्फरपुर के सुप्रसिद्ध भजन गायक सौरभ शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही माँ जीण का अद्भुत एवं आकर्षक श्रृंगार कोलकाता से आए कुशल कारीगरों द्वारा किया जाएगा।

बैठक में बताया गया कि सभी कार्यकारिणी सदस्य अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। आयोजन को सफल बनाने में विशेष रूप से सुरेश केजरीवाल, हिमांशु पालड़ीवाल, राजू दारुका, राजेश आर्य, विष्णु शर्मा सहित सभी सदस्यगण सहयोग कर रहे हैं।

यह भव्य धार्मिक आयोजन नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मंडल के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल एवं सचिव दीपक टेकरीवाल ने बताया कि उत्सव को भव्य एवं यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां समयबद्ध ढंग से पूरी की जा रही हैं।