मुजफ्फरपुर में जनसंवाद कार्यक्रम, अजीत कुमार ने कहा मोदी-नीतीश गरीबों की चिंता कर रहे हैं
- Post By Admin on Sep 06 2025

मुजफ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने शनिवार को कांटी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने मौके पर ही कई मुद्दों पर अधिकारियों से बात कर त्वरित समाधान कराया।
जनसंवाद कार्यक्रम गोदाई नोनिया-दलित टोला, जोलगामां, झखरा नोनिया टोला, लसकरीपुर ब्रहमस्थान, सदादपुर तुरहा टोला और जंगल गोसाईपुर गांव में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में गरीब और वंचित वर्ग के लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बिजली, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल योजना और सड़कों की जर्जर हालत जैसी समस्याएं पूर्व मंत्री के सामने रखीं। लोगों को संबोधित करते हुए अजीत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीबों की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “गरीबों को मुफ्त में बिजली, अनाज, इलाज, शिक्षा और खेती के लिए आर्थिक मदद दी जा रही है। जरूरतमंदों को पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, महिलाओं को रोजगार और अनाथ बच्चों के लिए परवरिश योजना जैसी अनेक सुविधाएं सरकार ने दी हैं। आम लोगों पर से जीएसटी घटाकर महंगाई कम करने की दिशा में भी ठोस कदम उठाए गए हैं।”
पूर्व मंत्री ने भरोसा दिलाया कि जिन समस्याओं का समाधान अब तक नहीं हो पाया है, उनके लिए वह खुद संघर्ष करेंगे और निदान कराएंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिनमें मुखिया इंद्र मोहन झा, मंकू पाठक, मुकेश साह, अनिल पंडित, वार्ड सदस्य प्रमोद राय, डॉक्टर अमरेश, उमेश कुमार निराला, विकास यादव, संजीव महतो, राजदीप साह, संजय तिवारी सरपंच समेत कई लोग शामिल थे।