इनरव्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर ने जरूरतमंद लड़की की शादी के लिए किया सहयोग
- Post By Admin on Jul 07 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : रविवार को इनरव्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर ने एक जरूरतमंद लड़की की शादी के लिए आवश्यक सामान भेंट किया। क्लब ने शादी के लिए आवश्यक सभी चीजें प्रदान की, जैसे सोने की नथ, 11 साड़ियाँ, 2 सूट पीस, 1 लहंगा, चूड़ियाँ, श्रृंगार का सेट, बर्त्तन, क्रॉकरी सेट और 5100 रुपए नकद। इस उदार सहयोग से लड़की की शादी की तैयारियाँ आसान हो गईं। उसकी शादी 9 जुलाई को तय है।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की प्रेसिडेंट रूपा सिन्हा, पूर्व प्रेसिडेंट सुधा प्रसाद, सोनल वर्मा, लीली साहू, पुष्पा गुप्ता, पूजा सुरेखा, रीना सिंह, उपाध्यक्ष अंजना चौधरी, अंतरराष्ट्रीय सेवा अधिकारी अर्चना सिंह, संगीता वर्मा, रूबी जयसवाल, रेणु मोरे और निशा शर्मा उपस्थित थीं। उनका योगदान और उपस्थिति क्लब के सामुदायिक सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है, जिससे समाज में महत्वपूर्ण बदलाव लाने में मदद मिलती है। क्लब की यह पहल समाज में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की मदद करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।