सहरसा-आनंद विहार और धनबाद-नासिक रोड स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि
- Post By Admin on Dec 31 2024

हाजीपुर : यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने सहरसा-आनंद विहार और धनबाद-नासिक रोड के बीच चल रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय यात्रियों की बढ़ती मांग और सुविधाओं के मद्देनजर लिया गया है। गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल की परिचालन अवधि में कुल 42 फेरे की वृद्धि की गई है। अब यह ट्रेन 01 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक सप्ताह के पांच दिन, गुरुवार और शनिवार को छोड़कर चलायी जाएगी। वहीं, आनंद विहार-सहरसा स्पेशल (गाड़ी संख्या 05578) 03 जनवरी 2025 से 02 मार्च 2025 तक सप्ताह में पांच दिन, शनिवार और सोमवार को छोड़कर चलायी जाएगी। इसी तरह, गाड़ी संख्या 03397 धनबाद-नासिक रोड स्पेशल के कुल 09 फेरे की वृद्धि की गई है। यह ट्रेन 03 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। वहीं, नासिक रोड-धनबाद स्पेशल (गाड़ी संख्या 03398) 05 जनवरी 2025 से 02 फरवरी 2025 तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले इन ट्रेनों के नवीनतम समय और परिचालन विवरण की पुष्टि कर लें। यह बदलाव यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया है।