रक्सौल के रिपुराज राइस मिल में इनकम टैक्स-ईडी का छापा
- Post By Admin on Dec 07 2024

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के नेपाल सीमावर्ती शहर रक्सौल में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब बाराती के शक्ल में 40 गाड़ियों के काफिले के साथ इनकम टैक्स एवं ईडी की टीम एक राइस मिल में छापा मारने पहुंची. इनकम टैक्स एवं ईडी की टीम ने रक्सौल के आमोदेई स्थित रिपुराज राइस मिल में छापेमारी की है. मिली जानकारी के अनुसार टैक्स चोरी की सूचना पर जांच के लिए यह टीम थी. यह मामला कम समय मे अकूत संपति अर्जित करने का बताया जा रहा है.
इनकम टैक्स रिटर्न में गड़बड़ी को लेकर हुई छापेमारी
अधिकारियों की टीम शादी का स्टीकर लगे प्राइवेट गाड़ी से बारात के शक्ल में छापा मारने पहुंची थी. राइस मिल पर पहुंचते ही अधिकारियों की टीम छापेमारी में जुट गई.इनकम टैक्स रिटर्न में गड़बड़ी को लेकर टीम द्वारा छापेमारी की बात बतायी जा रही थी. बताया जा रहा है कि लगभग 40 गाड़ियों पर सवार बरातियों का एक काफिला रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड नामक राइस मिल के गेट पर पहुंचा.अपना परिचय देकर अधिकारी मिल के अंदर बने कार्यालय में अचानक पहुंचे और कागजों को खंगालना शुरू किया. उसके बाद मिल के अंदर अफरातफरी मच गई. अधिकारियों की टीम ने जमकर छापेमारी की. हालांकि,अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं थे.सभी अधिकारी आपस में संकेतों में बात कर रहे थे.
कम समय मे अकूत संपति अर्जित करने का मामला
यहां बता दें कि रक्सौल का रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड ने बहुत कम समय में एक बड़े कंपनी के रूप में अपने आपको स्थापित किया है. इस मिल के चावल की सप्लाई विदेशों में भी होती है. कई ब्रांड के हाफ ब्वायल और फुल ब्वायल समेत कई तरह के चावल यहां तैयार किए जाते हैं. इनकम टैक्स और ईडी की टीम छापेमारी के बाद क्या कार्रवाई करती है,खबर लिखे जाने तक इसका पता नहीं चल सका है.