उत्तर बिहार में समाजसेवा के प्रतीक राजकुमार गोयनका को सैकड़ों लोगों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
- Post By Admin on Dec 11 2025
मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में समाजसेवा के पर्याय रहे आदरणीय राजकुमार गोयनका का गत 5 दिसंबर 2025 को निधन हो गया। उनके सामाजिक योगदान, विशेषकर केजरीवाल अस्पताल के दशकों तक निःस्वार्थ संचालन के लिए मुजफ्फरपुर के समग्र समाज ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
गुरुवार को स्थानीय नार्थ बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित स्वतःस्फूर्त श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। उपस्थित लोगों ने पुण्यात्मा की मोक्ष प्राप्ति के लिए प्रार्थना की और उनकी समाजसेवा की सराहना की।
श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में नगर विधायक रंजन कुमार, पूर्व नगर विधायक एवं मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, परिषद् अध्यक्ष श्याम सुन्दर भिमसरिया, मारवाड़ी युवा मंच के सचिव विकाश मारोदिया, मारवाड़ी सम्मलेन के अध्यक्ष श्याम सुन्दर भरतीया, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल और अन्य गणमान्य लोग शामिल थे। इसके अतिरिक्त डॉक्टर, व्यापारी और समाज के अनेक लोग भी श्रद्धांजलि देने पहुँचे।
सभा के दौरान केजरीवाल अस्पताल मार्ग का नाम स्वर्गीय राजकुमार गोयनका के नाम पर करने की मांग उठी, जिस पर नगर विधायक ने सहमति जताई और इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
सभा में गोयनका जी के परिजन, उनके भाई गोपाल गोयनका और भतीजे गौरव गोयनका सहित अन्य परिवारजन भी उपस्थित थे, जिनसे लोगों ने अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं। इस श्रद्धांजलि सभा ने उत्तर बिहार में उनके योगदान और समाज सेवा की स्मृति को सहेजने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रस्तुत किया।