बच्चों के आत्म मनोबल को बढ़ाने को लेकर किया गया सम्मानित

  • Post By Admin on Jul 13 2024
बच्चों के आत्म मनोबल को बढ़ाने को लेकर किया गया सम्मानित

कल्याणपुर : राजकीय उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर में आज 'सुरक्षित शनिवार' के अवसर पर रचनात्मक प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम, सुरक्षित शनिवार के महत्व और निर्धारित विषयों पर चर्चा की गई। इसके बाद बेहतर प्रोजेक्ट कार्य और शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए विद्यालय के बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर, वर्ग नवम के मुन्ना कुमार को उनके उत्कृष्ट प्रोजेक्ट कार्य के लिए और बेहतर शैक्षणिक प्रस्तुति के लिए वर्ग नवम के ही छोटू कुमार को प्रमाण पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक डॉ. सतीश कुमार साथी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि समय-समय पर आत्ममूल्यांकन बहुत जरूरी है। जब हमें किसी कार्य के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, तो हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।

शिक्षक मुकेश पासवान ने कहा कि स्वस्थ प्रतियोगिता अपनी क्षमता को और निखारने जैसा है। बेहतर शैक्षणिक कार्य के लिए मुन्ना और छोटू के अलावा, वर्ग नवम की खुशी कुमारी, गुड़िया कुमारी और आदित्य कुमार को भी प्रोत्साहित किया गया।

यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने का माध्यम बना बल्कि उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी साबित हुआ।