अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर्स डे और सीए डे पर सम्मान समारोह का आयोजन
- Post By Admin on Jul 01 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : मारवाड़ी युवा मंच, मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा द्वारा 1 जुलाई 2024 को अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर्स डे और सीए डे के अवसर पर एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में सीए मृगांख चुरीवाल और हमारी वरिष्ठ सदस्या उर्मिला अग्रवाल के पुत्र सीए अमन अग्रवाल को मोमेंटो और पौधा देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा, शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर अविरल को भी मोमेंटो और पौधा प्रदान कर उनके योगदान का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका मेघा सिसका, मंजू अग्रवाल और उर्मिला अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समारोह में उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए समाज में उनके योगदान को मान्यता दी गई।